पालघर। समण संस्कृति संकाय एव् अभातेयुप के संयुक्त उपक्रम के तहत जैन विद्या कार्यशाला में आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा लिखित जीव अजीव पुस्तक पर आधारित परीक्षा का आयोजन पालघर तेरापंथ भवन में रविवार 19 ऑगस्ट को दोपहर 2 से 4 बजे केंद्र व्यवस्थापक सुखलाल जी तलेसरा, सह केंद्र व्यवस्थापक दिनेश राठौड़ के निर्देशन में किया गया। परीक्षा की शुरुवात सामूहिक नमस्कार महा मंत्र द्वारा की गई। 31 परीक्षार्थियों ने तेरापंथ भवन पालघर मे परीक्षा दी। सभा अध्यक्ष नरेश जी राठौड़, उपाध्यक्ष चतुर जी तलेसरा की विशेष उपस्थिति रही । महिला मंडल अध्यक्षा संगीता जी बाफना का कार्यशाला में विशेष् सहयोग रहा। तेयुप अध्यक्ष हितेश सिंघवी ने सभी के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किये।