ठाणे। ठाणे तेरापंथ भवन में रविवार 19 अगस्त को सुबह के प्रवचन में मुनिश्री अजित कुमारजी ने बहुत ही रोचक कहानी द्वारा इस विषय पर प्रकाश डाला और सुंदर गीतिका प्रस्तुत की। अभिजीत कुमारजी ने कार्यक्रम का सुदर संचालन व मंगल उध्बोधन दिया।
मुनिश्री जागृत कुमारजी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पाथेय प्रदान किया।
ठाणे वेस्ट की महिलामण्डल द्वारा मंगलगान प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ठाणे तेरापंथ समाज द्वारा लघुनाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें ज्ञानशाला, कन्या मंडल, महिला मंडल, तेयुप तथा सभा के सदस्योने भाग लिया।इस लघुनाटिका के पात्रों की अभव्यक्ति बहुत ही स्वभाविक और प्राणवान थी। ठाणे ,मुलुंड,और आसपास के कई क्षेत्रों से उपस्थिति सराहनीय रही।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूशजी नाहटा, अनिता धारीवाल, विमला हिरण, सहसंयोजीका संगीता चंडालिया एवं अल्का श्रीश्रीमाल का पूरा सहयोग रहा।
ऐसा हो स्वभाव की सब पर पड़े प्रभाव: मुनि अजित कुमारजी
Leave a comment
Leave a comment