जकार्ता:पी वी सिंधु ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची को हराया लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहीं सायना नेहवाल चार मैच अंक बचाने के बावजूद नोजोमी ओकुहारा से हार गईं, जिससे भारत एशियाई खेलों की महिला टीम बैडमिंटन इवेंट से बाहर हो गया। भारतीय महिला टीम ने इंचियोन में चार साल पहले ब्रोन्ज मेडल जीता था। भारतीय टीम क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की सबसे मजबूत टीम से हार गई।
सिंधु और यामागुची के बीच मुकाबला नजदीकी था लेकिन सिंधू ने 21-18, 21-19 से जीत दर्ज की। उन्होंने 41 मिनट तक चले मुकाबले को जीतकर भारत को बढत दिलाई। वो वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी यामागुची को हरा चुकी हैं। एन सिक्की रेड्डी और अराती सुनील को युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोता ने 21-15, 21-6 से हराया।
दूसरे महिला सिंगल मुकाबले में सायना ने शानदार वापसी करके दूसरे गेम में चार मैच अंक बचाए, लेकिन एक घंटे 11 मिनट तक चला मुकाबला 11- 21, 25- 23, 16-21 से हार गईं। शुरूआत में सायना ने कई सहज गलतियां की जबकि ओकुहारा काफी लय में थीं। इसके बावजूद सायना ने दूसरे गेम में वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में लय कायम नहीं रख सकीं।
करो या मरो के चौथे मुकाबले में सिंधू और अश्विनी पोनप्पा को मिसामी मत्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी ने 21-13, 21-12 से हराया। सायना पहले गेम में सिर्फ एक बार हावी होती नजर आईं लेकिन ओकुहारा ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
सिंधु की जीत के बाद सायना की हार
Leave a comment
Leave a comment