मुंबई:ईएमएस।सनी लियोन का कहना है कि विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। सनी लियोन जल्द ही तमिल फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं। अपनी भविष्य की परियोजनाओं (फ्यूचर प्रोजेक्ट्स) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी चीजों पर काम कर रही हूं लेकिन उनके बारे में खुलासा नहीं कर सकती हूं।’’ यह पूछने पर कि क्या वह अधिक क्षेत्रीय फिल्में करना चाहती हूं? इसके जवाब में सनी ने कहा,‘‘मैं केवल वही फिल्में करना चाहती हूं जो मुझे पसंद आती हैं और अगर वह अलग-अलग भाषाओं में हैं तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं।’’ सनी लियोनी जिनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। वह फिल्म ‘वीरमादेवी’ से तमिल फिल्म उद्योग में प्रवेश कर रही हैं। ‘वीरमादेवी’ के निर्देशक वी.सी. वदिवुदायान हैं और इसमें नवदीप भी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे।