जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म करने और दोबारा मना करने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में पीड़िता द्वारा महिला थाने में गांव के ही एक युवक वेदप्रकाश उर्फ बहादुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़िता का आरोप है कि वह अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ती है। आरोपित उसकी ननिहाल के घर के बगल का ही है। दो माह पहले उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद पत्नी की बात कह दुष्कर्म किया और मोबाइल से उसकी आपत्तिजनक तस्वीर भी बना ली। तीन दिन पहले आरोपित युवक ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर दोबारा यौन शोषण करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। तस्वीर वायरल होने के बाद इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को हो गई।
जबरन पकड़ पहले भरी मांग, फिर किया रेप
Leave a comment
Leave a comment