भायंदर (मुंबई)। तुलसी समवसरण तेरापंथ भवन में समण संस्कृति संकाय जैन विश्व भारती लाडनूँ एंव अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान मे आयोजित जैन विद्या कार्यशाला जीव अजीव पुस्तक से 14 से 25 बोल पर आधारित परीक्षा “शासन श्री”साध्वी कैलाशवती आदि साध्वी वृंद के सान्निध्य आजोजित हुई प्रश्न पत्र का लिफाफा सभा के अध्यक्ष प्रदीप जी बच्छावत ,मंत्री माणक जी सालेचा तेयुप अध्यक्ष विनोद जी डांगी केन्द्र व्यवस्थापक पारस जी कच्छारा की उपस्थिति में व साध्वी श्री पंकज श्री के सान्निध्य मे खोला गया साध्वी श्री जी की प्रेरणा से मीरा रोड व भायंदर के भाई बहनो ने व उपासिका कुसूमजी खाब्या उपासक भगवती जी भंडारी उपासक परेश जी भंडारी ने परीक्षा में भाग लिया कुल 27 भाई बहनो नें परीक्षा दी साध्वी श्री पंकज श्री जी ने मंगलपाठ सुना कर परीक्षा प्रारंभ कराई परीक्षा के सफल आयोजन में केंद्र व्यवस्थापक पारस जी कच्छारा सभा से मिडिया सहप्रभारी अमरसिह जी नाहर,तेयुप अध्यक्ष विनोद जी डांगी मंत्री परेश भंडारी तेयुप उपाध्यक्ष भुपेन्द्र वागरेचा सह मंत्री निरज आच्छा किशोर मंडल प्रभारी अशोक सोलंकी आदि का एवं पूरे समाज से सभी का सराहनीय सहयोग एवं उपस्थिति रही।