मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का मानना है कि कई प्रमुख व्यावसायिक फिल्मों का हिस्सा बनकर भी वह किसी खास छवि में बंधने से बचने में सफल रही हैं और इसी कारण दर्शकों के दिलों में वह अच्छा स्थान बना पाईं।
काजोल ने कहा कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण उनसे अपेक्षाएं थीं लेकिन वह अपनी शर्तों पर फिल्में करने के बारे में डटी रहीं।
काजोल ने कहा, ‘जब मैं पहली बार फिल्म इंडस्ट्री में आई तब मुझसे बहुत उम्मीदें थीं कि मैं कौन हूं, मैं किसकी रिश्तेदार हूं जैसे तनुजा की बेटी, नूतन की भांजी और शोभना समर्थ की नातिन हूं। मुझे इसी वंशावली के अनुरूप आचरण करना था लेकिन मैंने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। चाहे मैं इसमें सफल होती या नहीं, लेकिन मैंने सब अपने बलबूते किया।’
काजोल ने आगे कहा, ‘मैं वह सबकुछ कर सकती हूं जो मैं चाहती हूं। कोई भी मुझसे यह नहीं कहेगा कि हमने तुमसे यह उम्मीद नहीं की थी क्योंकि मैंने इतनी सारी चीजें कर दी हैं जिसकी उम्मीद नहीं थी।’
काजोल ने कहा कि अपने करियर की ऊंचाई पर भी वह कभी भी नंबर गेम में नहीं पड़ीं या पैसों के पीछे नहीं भागीं। काजोल की प्रोफेशनल लाइफ से बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘हेलीकॉप्टर इला’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं।
काजोल ने कहा, मैं कभी पैसों के पीछे नहीं भागी

Leave a comment
Leave a comment