नॉटिंगम:इंग्लैंड में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ऋषभ पंत के लिए यादगार हो गया है। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में सीनियर विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह युवा ऋषभ पंत को मौका दिया, तो उन्होंने इस मौके को हाथोंहाथ लपका है। बल्लेबाजी में ऋषभ पंत भले ही 24 रन बनाकर आउट हो गए हों, लेकिन विकेट के पीछ कैच लपककर उन्होंने कीर्तिमान रच दिया। अपने टेस्ट करियर की डेब्यू इनिंग में 5 खिलाड़ियों को आउट करने के मामले में अब ऋषभ पंत दुनिया के तीसरे और एशिया के पहले विकेट कीपर बन गए हैं।
पंत से पहले 1966 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रायन ताबेर ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में ने यह कारनामा किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही जॉन मेकलीन ने 1978 में ब्रिसबेन टेस्ट में हासिल की थी। इसके 40 साल बाद कोई विकेटकीपर अपनी डेब्यू टेस्ट इंनिंग में किसी टीम के 5 खिलाड़ियों के कैच लपक पाया है। पंत को इस टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी विकेट कीपिंग करनी है और वह भारतीय विकेटकीपर के लिहाज से अपने इस रेकॉर्ड और बेहतर कर सकते हैं। अपने पहले ही टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले भारतीय विकेटकीपर की बात करें, तो ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर नरेन तमहाने थे, जिन्होंने 1955 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में 5 खिलाड़ियों को आउट किया।
इसके बाद 1986 में किरण मोरे ने लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसा किया था और इसके बाद 2015 में श्री लंका के खिलाफ नमन ओझा ने 5 खिलाड़ियों को पविलियन भेजने में भूमिका निभाई और इसके बाद ऋषभ पंत पहली पारी में ही ऐसा कर चुके हैं। उनके पास इस रेकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका रहेगा।
इससे पहले पंत ने छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर में अपने रनों का खाता खोला था। छक्के से अपना खाता खोलने के मामले में वह दुनिया के 12वें और भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। अपनी पहली टेस्ट पारी में पंत ने 51 बॉल में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 24 रन जोडे़।
2018-08-20