नॉटिंगम:एजबैस्टन और लॉर्ड्स में करारी हार झेलने के बाद ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में जोरदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे दिन बैकफुट पर ढकेल दिया। भारत ने पहले अपनी पारी में 329 रन बनाए उसके बाद इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में मात्र 161 रन के स्कोर पर ढेर कर पहली पारी के आधार पर 168 रन की बढ़त ले ली। भारतीय तेज गेंदबाजों ने ट्रेंट ब्रिज में दूसरे दिन ओवरकास्ट कंडिशंस का भरपूर फायदा उठाया। हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 ओवर में एक मेडन रखते हुए 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और 2-2 विकेट झटके। मोहम्मद शमी को 1 सफलता मिली।
ट्रेंट बिज में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज
अपने इस प्रदर्शन के दौरान हार्दिक पंड्या ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह पहली बार था जब उन्होंने टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाए। इससे पहले उन्होंने नौ टेस्ट मैचों में सिर्फ दस विकेट लिए थे। नॉटिंघम में हार्दिक ने जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना शिकार बनाया। ट्रेंट बिज के मैदान पर हार्दिक भारत की तरफ से एक पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले जहीर खान और भुवनेश्वर कुमार यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों के अंदर पांच विकेट लेने के मामले में हार्दिक पंड्या हरभजन सिंह के बाद दूसरे गेंदबाज हैं।
हार्दिक पंड्या ने की कपिल देव और सलीम दुर्रानी के रिकॉर्ड की बराबरी
हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों में पांच विकेट चटकाए, जबकि हरभजन ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 27 गेंदों के अंदर 5 विकेट चटकाए थे। हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में शतक लगाने के अलावा पांच विकेट लेने का कारनामा करने के मामले में कपिल देव और सलीम दुर्रानी के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। यह रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम है, जिन्होंने तीन टेस्ट मैचों में ही यह कारनामा कर दिखाया था। जबकि लाला अमरनाथ ने चार, वीनू मांकड़ ने छह और दत्तू फडकर ने सात टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया था। साल 2015 में इसी मैदान पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 गेंदों में पांच विकेट लिए थे।
हार्दिक पंड्या ने ट्रेंट बिज टेस्ट मैच में 5 विकेट झटक कर बनाए कई रिकॉर्ड्स
Leave a comment
Leave a comment