ठाणे। ठाणे के तेरापंथ भवन में शनिवार 18 अगस्त को ‘यस वी कैन’ के चौथे सप्ताह में “THRILL – रोमांच” कार्यशाला का आयोजन आगम मनीषी प्रो. मुनि श्री महेंद्र कुमारजी के सहवर्ती संत मुनि श्री डॉ अभिजीत कुमार जी एवं श्री जागृत कुमार जी के सानिध्य में हुआ |
कार्यक्रम की शुरुआत राजेश जी के स्मरण क्षमता को बढ़ाने वाले अद्भुत कला WORD PEGGING से हुई ।श्री जागृत कुमार जी ने प्रेरक कहानियों के माधयम से थ्रिल पर प्रेरणा पाथेय दिया और THRILL शब्द के हर एक अक्षर का मतलब समझाते हुए यही बताया की “जीवन में हर काम को ज़िंदादिली से करने के लिए लाइफ़ में Thrill होना चाहिए“ | श्रेयांश धारीवाल जी द्वारा ब्रेन पजल की शानदार प्रस्तुति दी गयी | डॉ मुनि अभिजीत कुमार जी ने थ्रिल की ABC बताते हुए कहा समझाया की जीवन में अगर नीरसता आने लगे तो A – खुद तो Acticvate और Captivate रखें, B – अपने काम में ब्रेक लगायें जिससे आप रिफ्रेश होकर दुगनी ताकत से काम को वापस कर सकें, C – अपने हर काम में creativity लेकर आएं जिससे हर समय कुछ नया करने की एनर्जी बनी रहे। मुनिश्री जी ने ब्रेन को एक्टिवटे करने के लिए कुछ अद्भुत कलाएं सिखाई जिससे दिमाग का विकास और तरोताज़ा दोनों किया जा सकता है। इसके साथ ही अगले शनिवार के विषय की उदघोष्णा हुई जिसका नाम है “CHILL”। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम का संचालन निशा धोका और दिशा श्रीश्रीमाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रेयांश धारीवाल , यशा भंसाली, अविनाश राठौड़ ,अमित कनौजिया , वर्निका चोरड़िया , अंजलि ईतोड़िया , यश धोका एवं जानवी धोका का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम में युवाओं की अच्छी उपस्थिति रही।
ठाणे में Yes We Can का युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम
Leave a comment
Leave a comment