टीवी का पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि अनिता भाभी यानि सौम्या टंडन को हाल ही में एक फैन ने परेशान कर दिया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल से एक फैन सौम्या से मिलने उनके बिल्डिंग के बाहर आ गया। उसके बाद ये फैन सौम्या से मिलने की जिद करने लगा। जब सौम्या ने मिलने से मना कर दिया तो उस फैन ने खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दे डाली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौम्या ने इस बारे में कहा, ‘वो शख्स मेरे पति और सिक्योरिटी गार्ड को धमकाने लगा। उसने कहा कि अगर मैं उससे मिलने नहीं आई तो वो कुछ भी कर सकता है। उसने कहा कि वो भोपाल से आया है और उसने सुबह से कुछ नहीं खाया।’
सौम्या ने आगे बताया कि वो उस फैन से अकेले मिलने को लेकर थोड़ी अन्कम्फर्टेबल थी तो इसलिए वो अपने पति का इंतजार करने लगी। फिर कुछ देर बाद वो उस शख्स को खाना देने आईं और उसे वहां से जाने को कहा। लेकिन सौम्या के समझाने के बाद भी फैन वहां से नहीं गया।
सौम्या ने फैन की इस हरकत पर कहा, ‘मुझे अक्सर फैन्स के फोन आते हैं और मुझे नहीं पता कि उन्हें नंबर कौन देता है, लेकिन इस बार ये मामला गंभीर हो गया जब वो शख्स मेरे घर की बिल्डिंग तक पहुंच गया। अच्छा लगता है जब लोग मेरे काम की इतनी इज्जत करते हैं, लेकिन इसी तरह ये थोड़ा डरावना भी है। हालांकि ये मेरी जिम्मेदारी भी बन जाती है कि मैं अपनी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए किसी की फीलिंग्स को न हर्ट कर दूं।’