ठाणे। रविवार ,14 अप्रैल शाम को 3 से 8 के दौरान मानपाडा के सुंदर और रमणीय वातावरण तेरापंथी सभा ठाणे के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम ज्ञानशाला गीत एवं नारो के उदघोष के साथ उत्साहवर्धक फेरी करवाई जिसमे ज्ञानार्थी, अभिभावक, प्रशिक्षिकाये एवं पदाधिकारी गण सम्मिलित हुये।
इस आयोजन में करीब 90 ज्ञानार्थियो को उम्र के अनुसार चार विभागों बाटा गया। प्रत्येग ग्रुप की 2-2 प्रतियोगिताऎ आयोजित हुई। जिसमे ज्ञानार्थी एवं अभिभावकोने बहुत उत्साह से भाग लिया। सभी प्रतियोगिता में आध्यात्मिकता की झलक दिखाई दे रही थी।
मुख्य प्रशिक्षिका भारती सिंघवी, ज्ञानशाला संयोजक सुभाषजी हिंगड़, कार्यकारिणी सदस्य राजेशजी भटेवरा राजूजी बाफना नवरतनजी दुग्गड़, प्रमोद भंवर दास, संदीप हिंगड़ इनका अथक परिश्रम रहा। सभी प्रशिक्षिकाओ ने प्रतियोगिता के आयोजन में सराहनीय व्यवस्था दी।
ठाणे तेरापंथी सभाध्यक्ष श्रीमान देविलालजी श्रीश्रीमाल, मंत्री श्रीमान जयंतिलालजी बरलोटा उत्साह वर्धन के लिये समय पर उपस्थित थे।ठाणे के अनेक सभा संस्थाओ के पदाधिकारियों की सराहनीय उपस्थिति रही। जिसमे तेयुप अध्यक्ष कमलेशजी दुग्गड़, मंत्री अमृतजी श्रीश्रीमाल, कार्यकारिणी सदस्य ललितजी कोठारी,भरतजी सिंघवी, विनोदजी कोठारी, कमलेश चण्डालिया, रमेशजी सोनी,विनोदजी वडाला, नरेशजी बाफना,विमल जी गादिया, जेपी गादिया, अशोकजी इटोदिया, माहेन्द्रजी गादिया संदीपजी हिंगड़ आदि।
महिला मंडल से पिस्ताजी चोरडिया, उमरावजी सेठिया, ललिता जी सोनी, वागले स्टेट संयोजिका रमिला जी वडाला, सहसंयोजिका संगीताजी, कन्यामण्डल प्रभारी पुष्पाजी श्रीश्रीमाल , कन्यामण्डल संयोजिका निशा धोका कांताजी पुनमिया आदि सभी गणमान्य बहनों की उपस्थिति रही। सभी के सहयोग व उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ी।
निर्णायक की भूमिका में श्रीमती सुनीताजी चोपड़ा, कमलेशजी चण्डालिया, राजेश भटेवरा,रामिलाजी वडाला ने निभाई। आभार ज्ञापन श्रीमान जयंतिलालजी बरलोटा एवं सुभाषजी हिंगड़ ने किया। सभी ने कार्यक्रम के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानशाला सहसंयोजिका श्रीमती अनिता धारीवाल की प्रमुख भूमिका रही।
ठाणे ज्ञानशाला ने किया स्पोर्ट्स डे का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment