ठाणे। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं समण संस्कृति संकाय द्वारा जैन विद्या कार्यशाला आज तेरापंथ भवन ठाणे में मुनि श्री महेंद्र कुमार जी के सानिध्य में आयोजित हुई।
मुनि श्री जागृत कुमार जी ने सभी संभागियों को मंगल पाठ सुनाया। मुनि श्री के सानिध्य में तेयुप ठाणे अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़,कार्यशाला संयोजक विकास आच्छा,उपाध्यक्ष राजेश भटेवरा, तेमम वागले स्टेट संयोजिका रमिला बडा ला, ठाणे सहस्योजिक अल्का श्रीश्रीमाल,निशा भटेवरा ने पेपर के लिफाफे खोले।
इस कार्यशाला में थाणे से कुल 31 संभागियों ने भाग लिया। मुनि श्री अभिजीत कुमार जी प्रतिदिन कार्यशाला का आयोजन करते थे।
इस परीक्षा के दौरान उपासक प्रतिभा चोपड़ा,अशोक इंटोदिया, सभा मंत्री जयंती बरलोटा,तेयुप मंत्री अमृत श्रीश्रीमाल,पंकज नॉलखा उपस्तिथ थे।
ठाणे में जैन विद्या कार्यशाला परीक्षा
Leave a comment
Leave a comment