बोरीवली में निःशुल्क मधुमेह टेस्टिंग व ECG कैम्प

बोरीवली। रविवार 19 अगस्त को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेयुप बोरीवली और आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर , बोरीवली ने सत्र 2018 – 19 में 2 महीने में चौथा निशुल्क मधुमेह टेस्टिंग और ECG कैम्प का भव्य आयोजन किया ।लगातार चौथे कैम्प को बहुत ही जबरदस्त प्रतिसाद मिला । कैम्प में निशुल्क मधुमेह टेस्टिंग का 148 , ECG का 83 , BP चेकिंग के 103 लोगों ने लाभ उठाया ।
कैम्प के शानदार आयोजन में ATDC कोषाध्यक्ष ललित सिंघवी, कैम्प संयोजक रवि चिंडालिया और सुशील नवलखा की सराहनीय भूमिका रही । कैम्प को संपादित करने के लिए ATDC संयोजक विनोद बोहरा, सह संयोजक जीतेंद्र लोढा, तेयुप अध्यक्ष संजय बोथरा मंत्री धनपत सेठिया उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौपड़ा सह मंत्री नवीन नाहटा और वरुण भंसाली, कोषाध्यक्ष संजीव कठोतिया ,संगठन मंत्री नितिन बेंगाणी, और स्टाफ कोऑर्डिनेटर नवनीत कौशल एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा ।
ECG , BP चेकिंग, SPO चेकिंग  के लिए APEX MULTISPECIALITY HOSPITALS  का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ । उनकी पूरी टीम ने विशेष श्रम नियोजित किया ।
श्री हनुमानजी सिपानी ने आर्थिक सहयोग देकर तेयुप को कार्य संपादित करने में मदत की । समाज से श्री हस्तिमालजी कावड़िया और श्री लखपतजी गुलगुलिया ने उपस्थित रहकर सभी की हौसला अफजाई की । आगे भी ऐसा एक कैम्प का आयोजन 23 सेप्टेंबर को आयोजित करने की योजना बनाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *