नई दिल्ली:भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून में थाईलैंड में होने वाले इन्विटेशनल किंग कप में भाग लेगी। भारत ने पिछली बार इस टूनार्मेंट में 1977 में भाग लिया था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
टूनार्मेंट के सभी मैच बरीराम स्थित चांग एरेना में 36000 क्षमता वाले स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत के अलावा इसमें मेजबान थाईलैंड, वियतनाम और कुराकाओ है।
अप्रैल में जारी फीफा रैंकिंग के अनुसार, भारत इस समय विश्व रैंकिंग 101, थाईलैंड 114, वियतनाम 98 और कुराकाओ 82वें स्थान पर मौजूद है। यह टूनार्मेंट फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा द्वारा अनुमोदित ए-टूनार्मेंट है, जिसका आयोजन थाईलैंड फुटबॉल संघ द्वारा 1968 से ही होता आ रहा है।
टूनार्मेंट में पांच जून को दो मैच खेले जाएंगे और इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगा। इसके अलावा दो अन्य टीमें तीसरे स्थान के लिए मुकाबले करेंगी।
भारत 18 साल बाद किसी फीफा रैंकिंग वाले टूनार्मेंट में भाग लेगा। इससे पहले उसने 2001 में कुआलालम्पुर में आयोजित फीफा रैंकिंग वाले किसी टूनार्मेंट में हिस्सा लिया था। टूनार्मेंट का पिछला संस्करण स्लोवाकिया ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर जीता था।
42 साल बाद किंग कप में खेलेगा भारत
Leave a comment
Leave a comment