मुंबई:शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है। हाल के समय में शाहरुख की ‘फैन’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘ज़ीरो’ जैसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है। असफलता के बाद शाहरुख खान सोच-विचार में डूब गए हैं कि कैसी फिल्म वे करें जिससे कि दर्शक उनकी फिल्म देखने सिनेमाघर में लौट आएं।
ज़ीरो की असफलता के बाद चुपचाप बैठे हुए हैं और कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। शाहरूख सिर्फ स्क्रिप्ट ही पढ़ रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंस्पेक्टर गालिब ‘की स्क्रिप्ट शाहरुख को पसंद आई है। यदि शाहरुख इस फिल्म में काम करने के लिये राजी हो जाते हैं तो वे इस फिल्म में इंसपेक्टर बन कर रेत माफियाओं से टक्कर लेते हुए नजर आएंगे।
फिल्म के लिये माधुरी दीक्षित को भी लिया जा सकता है। शाहरुख और माधुरी ने साथ में’अंजाम’,’दिल तो पागल है’,’देवदास’,’हम तुम्हारे हैं सनम’,’कोयला’समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है।