नॉटिंघम: ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 292 रन की हो गई है और उसके 8 विकेट आउट होने बाकी हैं। कप्तान विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मैच में अभी 3 दिन का खेल बाकी है और इसको देखते हुए भारत की मैच में स्थिति काफी मजबूत हो गई है। भारत की दूसरी पारी में शिखर धवन 44 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर स्टंप आउट हुए। वहीं केएल राहुल को 36 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया।
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई। जिससे भारत ने पहली पारी के आधार पर 168 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट चटकाए, बुमराह और ईशांम को 2-2 सफलताएं मिलीं। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 307-6 से आगे खेलते हुए 329 रन बनाए। दूसरे दिन भारत के बचे हुए चार बल्लेबाज सिर्फ 22 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट चटकाए। आदिल राशिद को 1 सफलता मिली। इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एजबैस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से आगे है।
तीसरे टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर भारत
Leave a comment
Leave a comment