शहादा। आचार्य तुलसी डियागोंस्टिक सेन्टर, शहादा द्वारा World health day(07/04/2019) के उपलक्ष्य में न्यूनतम दरों (599 एवं 999)में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत तुलसी आरोग्यम का 12 लोगो ने और तुलसी जीवन का 34 लोगो ने लाभ उठाया। आये हुए लोगो के सुझाव अनुसार 08/04/2019 को भी इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमे तुलसी आरोग्यम का 2 लोगो ने और तुलसी जीवन का 15 लोगो ने लाभ उठाया।
कुल मिलाकर 63 लोगो ने इस सुविधा का लाभ उठाया एवं इसी प्रकार के कैम्प आगे भी आयोजित करने के लिए परिषद को प्रेरित किया।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा शहादा के अध्यक्ष श्री पारसमलजी कुचेरिया, तेरापंथ महासभा सदस्य श्री ऋषभजी गेलड़ा, महिला मंडल अध्यक्षा सौ साधनाजी गेलड़ा, मंत्री सौ राखिजी गेलड़ा,आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर शहादा के मुख्य अर्थदाता श्री लाभचंदजी गेलड़ा एवं अजितकुमारजी गेलड़ा,तेरापंथ युवक परिषद शहादा के अध्यक्ष एवं अखिलभारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकारणी सदस्य श्री सुमितजी गेलड़ा, मंत्री रोहितजी लुंकड़, ATDC शहादा के संयोजक श्री विनोदजी गेलड़ा, सहसंयोजक कैलाशजी संचेती, एडवोकेट सौ स्मिताजी कुचेरिया, अमित गेलड़ा, आलोक गेलड़ा, प्रतीक कुचेरिया, गौरव कुचेरिया, भवरलाल कोचर, मनोज कुचेरिया, एवं सम्पूर्ण तेरापंथ समाज एवं तेरापंथ युवक परिषद शहादा की टीम इस अवसर पर उपस्थित थी।
वर्ल्ड हेल्थ डेः एटीडीसी शहादा ने किया रक्त जांच शिविर का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment