मुंबई:जहां सलमान खान इन दिनों अपने आने वाले शो बिग बॉस 12 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं टीवी शो दस का दम को लेकर भी सलमान आए दिन खबरों में बने रहते हैं। शो ने शुरुआत से ही लोगों के दिलों में कुछ खास जगह तो नहीं बनाई है, लेकिन होस्ट सलमान खान फैंस को एंटरटेन करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। शो के कुछ ही एपिसोड्स बचे हैं, ऐसे में निर्माता लगातार मेहनत में जुटे हुए हैं। हाल ही में सलमान के शो दस का दम का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें सलमान अपनी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा सुना रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
शो में आईं सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी को सलमान अपने स्कूल का एक वाकया सुनाते हैं। सूत्रों की मानें तो सलमान इस दौरान अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि वो स्कूल में एक टीचर के साथ फ्लर्ट किया करते थे। दरअसल, शो में सलमान एक सवाल पूछेंगे कि कितने प्रतिशत भारतीय को अपनी स्कूल टीचर से ही पहला प्यार होता है। सवाल के बाद सलमान कहते हैं कि ऐसा हो ही नहीं सकता किसी को अपनी स्कूल टीचर से प्यार न हुआ हो। कई लोग इस पर बात नहीं करते। लेकिन मैं कहता हूं कि मैंने अपनी कई स्कूल टीचर्स के साथ फ्लर्ट किया है। इस दौरान उन्होंने यह स्वीकार किया कि वो अपनी टीचर को साइकिल पर बैठाकर घर छोड़कर आते थे।
बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं और इन दिनों वे इसी के चलते माल्टा में शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था, लेकिन उनके बीच में फिल्म छोड़ने के बाद कैटरीना कैफ को फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है और वो भी फिल्म की शूटिंग के लिए माल्टा रवाना हो चुकी हैं।