मुंबई। साध्वीश्री अणिमा श्रीजी एवं साध्वी श्री मंगल प्रज्ञाजी एवं साध्वी वृन्द के सानिध्य में मुंबई के सायन के जैन भवनमें आगामी मई -जून महीने में होनेवाले पंच दिवसीय 30मई से 3 जून तक बालिका संस्कार निर्माण शिविर की संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस शिविर के लोगो का व नाम “अरुणोदय ” का अनावरण साध्वी श्री अणिमा श्री जी एवं साध्वी मंगल प्रज्ञा जी की सानिध्य में हुआ साध्वी श्री जी ने फरमाया कि – संस्कारो को आज के युगमें महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया समय की मांग को देखते हुए आज बालिकाएं शिक्षित हो तभी वह संस्कृति की सच्ची संवाहक बन सकती है । साध्वी श्री मंगल प्रज्ञाजी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए इसकी विषयो का वर्णन किया जिसमे
जैन विद्या, जिसमे नमस्कार मंत्र ,नव तत्व, देव ,गुरु ,धर्म, सम्यक्त्व दीक्षा ,जैनी कौन आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जायेगी।
संस्कार निर्माण
इसके अंतर्गत विनम्रता, मित्रता, समय प्रबंधन व परिवार के साथ कैसे रहे , आधुनिक संसाधन का उपयोग कैसे ? इन विषयों पर बताया जाएगा ।
व्यक्तित्व निर्माण
जिसमे तनाव मुक्ती के सरल उपाय ,स्मृति विकास के सूत्र , कैसे हो लक्ष्य की प्राप्ति,कैसा हो व्यक्तित्व ,व समय प्रबंधन कैसे हो यह बताया जाएगा । मंत्र ,जाप , रंगो के साथ केंद्रव आसान प्रणायाम का सेशन होगा । इतिहास के अनेक रोचक प्रसंगो की प्रस्तुति होगी व अनेक तरह के क्विज ,पज़ज़्ल, प्रतियोगिताएं होगी जो हमारी कन्याओं को संस्कार निर्माण में उपयोगी होगी । इस संगोष्टि मे श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पंच दिवसीय शिविर मुम्बई के ठाणे तेरापन्थ भवन में आयोजित होगा ,मुम्बई अध्यक्षा श्रीमती जयश्री बडाला ने सभी कन्याओं को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा इस शिविर में सहभागी बनने के लिए आह्वान किया, ज्ञानशाला संयोजिका सुमन जी चपलोत ने भी ज्ञानशाला की बेटियों को इस उपक्रम से जोड़ने का आश्वासन दिया साथ ही कन्या मंडल प्रभारी मीना जी ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति देते हए इस दायित्व निभाने की प्रेरणा दी सभी पदाधिकारीओ ने इस शिविर का सफलतम आयोजन हो ऐसा लक्ष्य रखा।।मंत्री श्रीे विजयजी पटवारी , मुंबई कन्या मंडल संयोजिका सुश्री मानसी वागरेचा , व मुम्बई के हर क्षेत्र से कन्यामंडल की प्रभारी, तेयुप धारावी – सायन के सभा अध्य्क्ष श्री सुनील जी सिंघवी, महिला मंडल की सहसंयोजिका आशा जी सिंघवी , भग्यवती कच्छारा,अंजू चौधरी, नयना धाकड़, मीना जी व स्थानीय महिला मंडल का सहयोग के साथ कार्यकारिणी टीम ने उपस्थिति दर्ज करवाई ।
संस्कारो का प्रकाश जीवन मे भरे उजासः साध्वी अणिमाश्री जी
Leave a comment
Leave a comment