जकार्ता:18वें एशियन गेम्स की शुरुआत शनिवार को इंडोनेशिया के जकार्ता में हो चुकी है। 10 मीटर एयर राइफल के मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीतकर भारत ने अपना खाता खोला। भारत को यह पदक अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने दिलाया। वहीं मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इवेंट में निराश किया।
हालांकि भारत को सबसे बड़ा झटका सुशील कुमार ने दिया जो क्वालीफाइंग राउंड में ही हार गए। सुशील बहरीन के रेसलर से 3-5 से हारे। हालांकि कुश्ती में भारत के बजरंग 65 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। इससे पहले भारत ने पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत करते हुए महिला कबड्डी मैच में जापान को 43-12 से करारी शिकस्त दी है।