अभिनेता जितेंद्र आज पूरे 88 साल के हो गए है लेकिन इनकी पर्सनालिटी को देखकर कोई अभी भी इनकी उम्र का अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता। अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता जितेंद्र पहुंचे अपने खास दोस्त शंकर झा के झा के कंपनीज की लॉन्च कार्यक्रम की ओपनिंग करने। जहां पहुंचकर जितेंद्र ने शंकर झा जो उनसे 58 साल उम्र में छोटा तो बताया लेकिन अनुभव के मामले में जितेंद्र से कहीं ज़्यादा बड़ा भी बोला। वैसे फिल्मों में अपनी कामयाब छाप छोड़ने के बाद अपने इस जन्मदिन के मोके पर जीतेन्द्र ने मीरा रोड में अपने प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की और साथ ही अपने प्रोजेक्ट से शंकर झा पर भरोसा जताने की भी बात की। कम उम्र वाले शंकर झा ने किस तरह अपने काम और दृढ़ निश्चय से ऐसा मुकाम हासिल कर लिया कि खुद जीतेन्द्र भी उनके फैन हो गए और झा एंड कम्पनीज के लांच के मोके पर शंकर झा ने अपने नए वेटर के बारे में भी बताया। साथ की ये भी कहा की जिस तरह से लोगों ने और जितेंद्र ने उनपर भरोसा जताया है वो उससे काफी प्रभावित है और भविष्य में वो इस कसौटी पर खरा उतरने के लिए और भी ज़्यादा महनत करेंगे। शंकर झा एंड कंपनीज के लांच के मोके पर करिश्मा तन्ना ने एंकरिंग की कमान संभाली थी।