रांची: चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो से मिलने पहुंचे उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुलिस ने मिलने से रोक दिया है। यहां काफी देर से पुलिस से कहासुनी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है। पुलिस ने बिना अनुमति के मिलने देने की साफ मनाही कर दी है। जबकि तेजस्वी अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने पर अड़े हैं।
जेल मैनुअल के हिसाब से शाम 5 बजे तक लालू से मुलाकात करने की अनुमति होती है। देर से पहुंचने के कारण तेजस्वी यादव को पिता लालू यादव से मिलने से रोका गया। पेइंग वार्ड में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि समय पार हो जाने के कारण इन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। वहीं तेजस्वी ने कहा कि अनुमति के लिए जेल अधीक्षक से बात करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है।
रिम्स में लालू से मिलने पहुंचे तेजस्वी, पुलिस के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा
Leave a comment
Leave a comment