मुंबई:बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर आजकल अपनी फिल्म गुड न्यूज को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको बता दें करीना की इस फिल्म में उनके बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं। इस फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि शाहरूख खान, सलमान खान और आमिर खान के बाद अब करीना कपूर भी छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं।
मीडिया खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि करीना को एक डांस रियलिटी शो का ऑफर दिया गया है। चैनल ने इस शो में करीना को जज के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट की माने तो, इस शो में जज बनने के लिए करीना को अच्छी खासी मोटी रकम देने का वादा किया गया है। करीना ने चैनल के साथ अब तक 2-3 मीटिंग्स भी कर ली हैं। ख़बरों की माने तो, डांस इंडिया डांस’ ने अपने अगले एडिशन के लिए करीना कपूर से सम्पर्क किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टी की बीच बातचीत अपने अडवांस स्टेज पर है और यदि सबकुछ सही रहा तो करीना इस शो से टेलिविजन जगत में डेब्यू कर सकती हैं।
बता दें कि कि इस खबर को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस डांस रिऐलिटी शो के जज के तौर पर कोरियॉग्रफर बॉस्को मार्टिस इस शो से जुड़ चुके हैं। वहीं अगर करीना इस शो में आने के लिए हां कर देती हैं वह टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली एक्ट्रेस होगीं।