मुंबई। मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय पिकनिक लोनावाला में पवना डेम के मोक्ष वीला रिसोर्ट में आयोजित हुई । एसोसिएशन का कहना है कि ये पिकनिक संगठन को मजबुत करने से लिए एक मिल का पत्थर साबित होगी । इस पिकनिक में आये हर एक व्यापारी ने एसोसिएशन से अपने व्यापार में आर रही समस्याओं का इजहार किया एवं समस्याओं के समाधान में किस तरह आगे बढ सके इस पर काफी आपस मे सुझाव आये।
आपसी सौहार्द बढ़ाने एवं संगठन के सभी सदस्यों की आकांक्षाओ को ज्यादा से ज्यादा पुरा करने पर विचार विमर्श किया गया । इसके साथ ही सदस्यों के तनाव को कम करने के लिए सुबह योगा जुम्बा पूल पार्टी डीजे पार्टी क्रिकेट व अन्य प्रकार की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । सभी सदस्यों आपस मे परिचय भी करवाया गया।बहुत दिनों बाद हूऐ संगठन के सदस्यों के मेल मिलाप को सभी सदस्यों ने सहारना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रकाश काग्रेचा, कार्याध्यक्ष महेश बाफना,मंत्री अनिल पामेचा,कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी,संयोजक नितेश धाकड़, श्रेयांश कोठारी, सुरेश मेहता, हितेश राठौड़ की विशेष सहयोग रहा।
पिकनिक में विशेष रूप से विनोद वडाला, गणपत मादरेचा, महावीर लोढा, हिम्मत कोठारी, विमल वागरेचा, राजेश , गणपत डागलिया, सुनिल संचेती, अजित धाकड़, अशोक डागलिया, धीरज मेहता, जितेंद्र, कमल कोठारी, राजकुमार चपलोत, देवीलाल डांगरा, धीरज मादरेचा, राजीव, दिनेश कोठारी, माणेक धींग, किशोर धाकड़, मुकेश, मितेश, मनीष, मुकश, दिलीप, संजय,लोकेश बाफना, कमल मेहता, दीपक कोठारी, बकुल, अविलेश डांगी, सुनिल बडोला, पीयूष, पारस पामेचा,मुकेश कोठारी, पंकज चौधरी, किरण पोखरना, संदीप पोखरना, मोतिभाई, निलेश पामेचा, कल्पेश धाकड़,निखिल धाकड़, सुभाष मेहता, सुनिल पामेचा, विमल राठौड़,,चिराग बाफना, राजेश कोठारी, गौतम डांगी,किशन राठौड़, जुगराज बोहरा, मुकेश, नितिन बोहरा,प्रवीण सुराणा, महावीर, गौतम, अर्पण, अविनाश कांकरिया, प्रितेश कांकरिया, महेश, शिवविराज, संपत, रमेश सोनी, अशोक बाफना, राजेश सोनी, जयेश लोढा, मुकेश,अमित,चेतन सिंघवी, आशीष कोठारी, प्रकाश सिंघवी, अजित, राकेश, विशाल, श्रीचंद सोनी, सुभाष कोठरी, पुष्पेंद्र मेहता
,सुभाष मेहता, कमल मेहता, भरत मेहता, राकेश, सुरेश, महेंद्र, प्रकाश, दिनेश काग्रेचा, मनीष, पगारिया,
नरेंद्र नवलखा, निमेश राठौड़, दिनेश, महेंद्र,पंकज चौधरी, मुकेश, कमलेश बदामा, दिनेश, प्रवीण, विकास बदामा, कमलेश पोखरना,श्रेणिक परमार,सुशील,महेश,दीपक सिंघवी, नितिन सोलंकी, हेमंत, मनीष, जितेंद्र, विपिन, राकेश, पुखराज बाफना, अशोक कोठारी, सुरेश धाकड़, फतेहलाल कोठारी, रमेश राठोड़, किशोर,अनिल मेहता,राजू,महावीर चोरडिया, राजेन्द्र नवलखा, विनोद बाफना, मीठालाल धाकड़भरत, विशाल, चिराग,प्रतीक परमार उपस्थित थे। वीरे इवेंट से विक्की मेहता, रक्ष मेहता, जितेश धालवत एवं सम्पूर्ण टीम का पूर्ण सहयोग रहा।
ऐतिहासिक रहा मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन की पिकनिक
Leave a comment
Leave a comment