कुआलालम्पुर:भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जबकि पीवी सिंधु को महिला एकल वर्ग और प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत ने थाईलैंड के खोसिट फेटप्रदाब को सीधे गेमों में मात दी। भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबले को 21-11, 21-15 से अपने नाम किया। यह मैच 32 मिनट तक चला।
पीवी सिंधु को दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने दी मात
क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना चीन के चेन लोंग से होगा जिन्होंने थाईलैंड के ही कांटफोन वांगचारगोएन को 22-20, 21-13 से मात दी। दूसरी ओर, सिंधु को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने मात दे बाहर का रास्ता दिखाया। ह्यून ने सिंधु को 21-18, 21-7 से मात दी। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों में अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन दूसरे गेम में सुंग पूरी तरह से रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता पर भारी रही।
प्रणव-सिक्की की मिश्रित युगल जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर
मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव-सिक्की को तीन गेम तक चले एक कड़े मुकाबले में मलेशिया की तान कियान मेंग और लेई पेयी जिंग की जोड़ी ने 15-21, 21-17, 21-13 से शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी की मुकाबले में दमदार शुरूआत रही। पहले गेम में प्रणव-सिक्की ने अच्छी समझबूझ दिखाते हुए 21-15 से जीत दर्ज कर बढ़त बना ली। दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की और यहां से भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन गिरता चला गया। तीसरे गेम को 21-13 के बड़े अंतर से जीतते हुए मलेशियाई जोड़ी ने अगले दौर में जगह बनाई। यह मुकाबला कुल 56 मिनट तक चला।