बच्चे के पालन-पोषण के लिए पिता का भी उतना ही साथ होना चाहिए, जितना मां का। बच्चे अपने पापा की बातों को बहुत जल्दी फॉलो कर करते हैं इसलिए जरूरी है कि पहले अपनी खूबियों को खुद में ढालें ताकि आपका लाडला भी उसे अपनाना शुरू करे।
स्वस्थ जिंदगी जीने की आदत डालें
बचपन से ही अगर बच्चे में स्वस्थ जिंदगी जीने की आदत डाली जाए तो जिंदगी भर उसे इसका महत्व पता रहता है। इसके लिए उसे पिता के मार्ग दर्शक की जरूरत है। सुबह जल्दी उठना, योग,सैर,एक्सरसाइज और खेलों के प्रति उसे प्रौत्साहित करें।
जबरदस्ती न करें
कई बार आपको जिंदगी में कुछ चीजें पसंद नहीं होती और बच्चों में भी इस तरह की आदतें आप देखना नहीं चाहते। बच्चे की परवरिश करते समय इन चीजों को तय कर लें लेकिन उन्हें इसके पीछे का कारण भी बताएं। जबरदस्ती करने से बच्चे दवाब में आ जाते हैं।
क्वालिटी टाइम
पिता को अपने बाहर के कामकाज का भी ध्यान रखना पड़ता है। जरूरी नहीं कि सारा दिन बच्चों के साथ बिताना जाए लेकिन उन्हें क्वालिटी टाइम दें। बच्चे इस बात की ज्यादा अहमियत समझते हैं, जब भी समय मिले उनके साथ खेलें या फिर घूमाने के लिए ले जाएं।
बच्चों की बातें भी सुनें
हर बार अपनी ही बात बच्चों को न सुनाएं। उनकी कहानियां भी बहुत दिलचस्प होती हैं। कभी-कभी उनके साथ बात करना भी जरूरी है। इससे आप उनके और भी ज्यादा करीब आ जाएंगे।
प्यार जताना सीखें
प्यार से हर किसी का मन जीता जा सकता है। बच्चों को बताएं कि आप उन्हें ढेर सारा प्यार दे सकते हैं। उन्हें अहसास करवाएं कि आपसे ज्यादा उनके करीब और कोई भी नही है।
(ईएमएस)
बच्चे को बेहतर दिशा दे सकते हैं पापा
Leave a comment
Leave a comment