नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के सामने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुषेन मोहन गुप्ता से पूछताछ करेगा। सुषेन 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जु़डे धन शोधन के एक मामले में आरोपित है। पटियाला हाउस की विशेष अदालत ने बुधवार को ईडी के अनुरोध पर गुप्ता की रिमांड तीन दिन के लिए और ब़़ढा दी है।
ईडी ने अदालत को बताया कि गुप्ता का सामना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी से कराया जाना है, जिन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था। गुप्ता को एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया है और वह रिमांड पर हैं।
जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि गुप्ता की भूमिका सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना के बयान के आधार पर सामने आई है। सक्सेना को दुबई से भारत लाया गया था और एजेंसी ने यहां उसे गिरफ्तार किया था। ईडी के मुताबिक गुप्ता के पास अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के कुछ भुगतान से जु़डी जानकारियां हैं और इस संबंध का पता लगाया जा रहा है।
गुप्ता खोलेगा आरजी का राज!
अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपितों से पूछताछ में सामने आए आरजी का राज अब सुषेन मोहन गुप्ता खोल सकता है। ईडी ने बुधवार को दावा किया है कि इस बारे में गुप्ता को जानकारी हो सकती है। इसलिए आरजी के बारे में पूछताछ करने के लिए गुप्ता को रिमांड पर दिया जाए।
ईडी ने अदालत में कहा कि इस मामले की अभी तक की जांच में आरजी का जिक्र आया है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर यह है क्या? गुप्ता की डायरी में इस नाम से 50 करोड़ रुपए की एंट्री दर्ज है। डायरी के अलावा पेन ड्राइव में भी आरजी का जिक्र है, लेकिन गुप्ता इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा। हालांकि, गुप्ता ने आरजी की पहचान रजत गुप्ता के तौर पर की है, लेकिन जब रजत गुप्ता से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने पैसे के लेन-देन से इनकार किया।
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी के सामने होगी कमलनाथ के भांजे से पूछताछ
Leave a comment
Leave a comment