नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म को लेकर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस नेताओं को फिल्म से डर लग रहा है या चौकीदार के डंडे से। विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज किए जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
हालांकि, 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर अब चुनाव आयोग से भी हरी झंडी मिल गई है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज को लेकर जनहित याचिका भी दायर की गई है। जिस पर विवेक ओबेरॉय ने टिपण्णी की है।
बुधवार को ओबेरॉय ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं। अभिषेक मनु सिंघवी जी और कपिल सिब्बल जी जैसे वरिष्ठ और प्रसिद्ध वकील ऐसी मामूली फिल्म पर जनहित याचिका दायर करने में अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? पता नहीं वे फिल्म से डरते हैं या चौकीदार के ‘डंडा’ से।’
एक्टर विवेक ने कहा, ‘हम मोदी जी को जीवन से बड़ा करके नहीं दिखा रहे हैं, वह पहले से ही जीवन से बड़े हैं। हम उन्हें एक हीरो के तौर पर पेश नहीं कर रहे हैं, वह पहले से ही एक हीरो हैं, न केवल मेरे लिए बल्कि करोड़ों लोगों के लिए जो भारत और विदेशों में रहते हैं। हम बस इसकी एक प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।’
बता दें कि मुंबई हाईकोर्ट में फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि CBFC ने मूवी को सर्टिफिकेट दे दिया है। ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो या नहीं, ये तय करना हमारा काम नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा कि मूवी की रिलीज डेट तय करने में हमारी भूमिका नहीं है। बता दें कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को ओमंग कुमार ने निर्देशित किया है। मूवी में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं।
हाल ही में विवेक ओबेरॉय फिल्म की सफलता के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर गए। गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘बप्पा का द्वार ऐसा है कि यहां जो आता है उसे सफलता ही मिलती है तो बस हमें भी बप्पा का आशीर्वाद चाहिए।’