नई दिल्ली:बीसीसीआई जस्टिस डीके जैन ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली से बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) का अध्यक्ष रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलाहकार की भूमिका के रूप में हितों के टकराव के आरोप पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। गांगुली के खिलाफ शिकायत की गई है कि कैब अध्यक्ष रहते हुए वह ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में कैसे बैठ सकते थे।
न्यायमूर्ति जैन ने कहा, ‘हां मैंने सौरभ गांगुली से हितों के टकराव के मामले में की गई शिकायत पर जवाब देने के लिए कहा। उन्हें अपना जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।’ बता दें सौरभ गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि दिल्ली कैपिटल्स में सलाहकार की भूमिका उन्होंने प्रशासकों की समिति (CoA) से सलाह के बाद ही ली है।
तब गांगुली ने कहा था, ‘इसमें बिलकुल भी हितों का टकराव नहीं है। मैंने पहले ही आईपीएल संचालन परिषद से इस्तीफा दे दिया था। मैंने इस भूमिका के लिए प्रतिबद्धता से पहले भी सीओए से बात की थी।’ गांगुली 5 साल से ज्यादा समय से प्रशासक रहे हैं लेकिन अब वह तकनीकी और रणनीतिक मामलों में योगदान दे रहे हैं।
हितों के टकराव पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें गांगुली: BCCI लोकपाल
Leave a comment
Leave a comment