मुंबई। हीरो की खरीदी करने से पहले आप अपने खरीदे हुए हीरो का सर्टिफिकेट कौन सी कंपनी का है वह देखना बहुत जरूरी है।
हीरा बाजार के डायमंड एक्सपर्ट हार्दिक हुंडिया ने कहा कि गीतांजलि और नीरव मोदी के गहने खरीदने वाले धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं और लोगों ने इसमें लाखों से करोड़ों रुपए का नुकसान भी कीया है। अभी थोड़े समय पहले की ही बात है जब सस्ते हीरे की महंगी वैल्यू करने वाले यानी झूठी वैल्यू करने वाले हीरा बाजार के हीरे की वैल्यू करने वाले वेल्यूलर भी अभी अभी जेल की हवा खा कर बाहर आ गए हैं। बहुत से ज्वैलर खुद की ज्वेलरी के सर्टिफिकेट खुद की कंपनी के ही देते हैं। यह सर्टिफिकेट की वजह से धोखाधड़ी होने का पूरा चांस रहता है। मेहुल चौकसी की एक कंपनी ने एक ज्वेलरी की कीमत 5 लाख 20 हजार की बताई थी। इस ज्वेलरी को जब सरकारी वैल्यूलर के पास वैल्यू करवाई गई तब उसकी कीमत सिर्फ बीस हज़ार रुपये हो रही थी
हीरा माणेक ग्रुप के हार्दिक हुंडिया ने कहा कि नीरव मोदी पर 11हजार 500 करोड़ बैंक के साथ धोखाधड़ी की बात सबसे पहले सामने आइ तब साथ साथ मे 5100करोड की जवेलरी भी मीली हे यह बात भी सामने आइ थी । अब यहाँ सवाल ये होता है कीजब 5100करोड की जवेलरी भी मील गई है तो फिर नीरव मोदी को भागने की जरूरत क्यों पडी ?
हार्दिक हुंडीया ने कहा जो 5100करोड की जवेलरी मिली है उसकी हलकी क्वोलीटी के हीरो की वजह से इसको अगर बेचने जाओ तो 1500 करोड़ भी मिलना मुश्किल है ?
विश्वास की धरोहर माना जाने वाला हीरा उधोग आज यही वातावरण के कारण और ऐसे धोखाधड़ी करने वाले जवेलरसो की हरकतों की वजह से हीरा प्रेमीओं का भरोसा अब हीरो पर से उठने लगा है अगर सरकार ने इस तरह धोखाधड़ी करने वालो पर कठोर कदम अगर नहीं उठाए तो यह चमकने वाले हीरा उधोग की चमक कम हो जायेगी ।
हीरे की जवेलरी के दामो मे लाखो का घपला : हार्दिक हुंडीया
Leave a comment
Leave a comment