जहीराबादा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तेलंगाना के जहीराबाद क्षेत्र में चुनावी रैली कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने रैली में मौजूद लोगों से कहा ‘क्या आपके मुख्यमंत्री ने कभी राफेल का मुद्दा उठाया। क्या उन्होंने कभी कहा कि चौकीदार चोर है।’
राहुल गांधी ने हमला करते हुए कहा कि तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) और उसके सांसद, लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी की मदद कर रहे हैं। उनकी लड़ाई मोदी और भाजपा से है। पूरा देश जानता है कि केवल कांग्रेस ही मोदी और भाजपा के खिलाफ लड़ रही है, टीआरएस नहीं।
तेलंगाना में तीन रैली करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज (एक अप्रैल को) तेलंगाना में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि राहुल गांधी जहीराबाद, वानापर्थी (नगरकुरनूल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) और हुज़ूरनगर (नलगोंडा सीट) में रैलियों को संबोधित करेंगे। रेड्डी खुद इस चुनाव में नलगोंडा से प्रत्याशी है। जहीराबाद और नगरकुरनूल से कांग्रेस के उम्मीदवार क्रमशः मदन मोहन राव और मल्लू रवि हैं।
कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में अकेले चुनाव लड़ रही है। सीपीआई और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) एक-दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, और उन्होंने उन सीटों पर कांग्रेस को समर्थन दिया है, जहां उन्होंने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। तेलंगाना में लोकसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने वाली टीडीपी ने भी सैद्धांतिक रूप से कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है। तेलंगाना में 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान होगा।
उत्तराखंड में भी रैली कर सकते हैं राहुल
कांग्रेस उत्तराखंड में मतदान से ठीक पहले अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में झोंकने जा रही है। छह अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का श्रीनगर गढ़वाल, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में जनसभाओं का कार्यक्रम तय किया गया है। वहीं सात अप्रैल को प्रियंका गांधी रोड शो के लिए देहरादून का रुख कर सकती हैं।
कभी चौकीदार को चोर नहीं बोला:राहुल गांधी
Leave a comment
Leave a comment