काठमांडू: नेपाल में आए भीषण तूफान के कारण भारी तबाही मची। तूफान की चपेट में आने से कम से कम 25 लोग मारे गए और 400 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि नेपाल के कुछ हिस्सों में भीषण तूफान आया। तूफान के कारण बड़े पैमाने पर क्षति हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि रविवार शाम दक्षिणी जिले बारा और साथ लगते परसा में तूफान ने कहर बरपाया। परसा के जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हुई मौतों पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जाहिर किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी है।
नेपाल में भीषण तूफान से भारी तबाही, 25 की मौत और 400 घायल
Leave a comment
Leave a comment