मुंबई : रविवार को मुंबई के सांताक्रूज़ में स्थित एसएनडीटी वीमेंस कॉलेज में तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती प्रोफेशर मुनि श्री महेंद्र कुमार जी के सानिध्य में एक अभिनव कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा हैं। इस आयोजन में भारतीय मूल के प्रख्यात वैज्ञानिक, चिकित्सक ,शोधकर्ता एवं प्रज्ञावान संत भी इसके हिस्सा होंगे। इस थींक टैंक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अंतराष्ट्रीय अहिंसा रिसर्च एन्ड ट्रेनिंग ऑफ़ स्प्रिचुवल टेक्नोलॉजी ( I-ARTIST ) नामक संस्था द्वारा स्थापित उद्देश्यों को गति प्रगति देना हैं।
डॉक्टर मुनि अभिजीत कुमार ने बताया की आधुनिक विकास से अनेक सुविधाएं प्राप्त हुई हैं वही मानव में मानवता की ही मानों लोप हो रहा है। तनाव , संबंधों में बिखराव , नई नई बिमारियों का व्यापक प्रभाव , सहनशीलता एवं धैर्य की कमी कलह इत्यादि दैन्य भावों का विस्तार जीवन को दुविधामय एवं दुःखमय बना रहा है। इन स्थितियों के निवारण है संतपुरुष प्रवचन देते रहे हैं ,अनेक पुस्तके प्रकाशित हुई मगर यह स्थिति निरंतर बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में अपेक्षा है कि ऐसे सरल एवं सटीक समाधान दायक तकनीकों पर वैज्ञानिक शोध एवं उनका जन जन में प्रशिक्षण दिया जाप जिससे वे त्वरित लाभ प्राप्त कर सके ऐसी विश्वशनीय वैज्ञानिक मानदंडों पर स्थित प्राचीन ऋषिमुनियों द्वारा प्रदत्त तकनीको पर कार्य किया जाय।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डारेक्टर जनरल प्रवीण धारीवाल, डारेक्टर रिसर्च प्रताप संचेती, डारेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन नवरत्न गन्ना, डारेक्टर फाइनांस एस के जैन, डारेक्टर ऑपरेशन सुमेरचंद सुराणा, सेकेट्री जनरल कमलेश जैन, डारेक्टर अशोक कोठारी, नरेंद्र भंडारी, निर्मल जैन, सुरेंद्र कोठारी, चीफ कॉर्डिनेटर पूजा बांठिया लगी हुई है
सांताक्रूज़ के वीमेंस एसएनडीटी कॉलेज में अध्यात्म विज्ञानं पर संगोष्ठी
Leave a comment
Leave a comment