मुंबई। दिनांक 31 मार्च को तेरापंथ युवक परिषद बोरीवली , तेरापंथ भवन कांदिवली में शाम 5 बजे से तेरापंथ की गौरवशाली आचार्य परंपरा पर आधारीय गायन प्रधान कार्यक्रम “एक शाम गुरुवर के नाम” का आयोजन करने जा रही है ।
इस कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु चेन्नई से “श्री जय तुलसी संगीत मंडल” के 5 गायक को निमंत्रण दिया गया है । इनमे राकेश मांडोत , आनंद समदरिया, राकेश परमार ,नवीन बोहरा व महेंद्र सिंघी का समावेश है । साथ ही यू-ट्यूब सेंसेशन नरेंद्र सालेचा भी प्रस्तुति देंगे ।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप के महामंत्री संदीप कोठारी करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पे मुम्बई नार्थ के लाडले सांसद श्री गोपाल शेट्टी और विशेष अतिथि के तौर पे बोरीवली की MLA मनीषा चौधरी को आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम में ख्यालीलाल तातेड़ , रमेश सुतरिया , सभा अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़ , मुम्बई महिला मंडल अध्यक्षा जयश्री बड़ाला , महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष किशन डागलिया , अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष बी सी भलावत , रमेश धाकड़ ,बाबूलाल बाफना, विजय पटवारी , सुरेंद्र कोठारी , कमलेश बोहरा , रमेश चौधरी , गणपत डागलिया , सलिल लोढा , भंवरलाल कर्णावत , TPF से दीपक डागलिया , मनीष कोठारी एवं मुम्बई की अभातेयुप टीम से महेश बाफना , गौतम कोठारी ,गौतम डाँगी ,जगदीश परमार , प्रमोद छाजेड़, दिनेश सिंघवी , देवेंद्र डागलिया , भूपेश कोठारी, अजय भंसाली , नरेश सोनी , नरेश चपलोत , जीतू परमार , नवीन लोढा , राजेश कोठारी , दीपक समदरिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी । मुम्बई की सभी तेयूप व सभा संस्थाओं के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष विनोद बोहरा , ललित सिंघवी , कैलाश बेताला , राकेश बेंगाणी , ललित गुंदेचा , जितेंद्र लोढा , अध्यक्ष संजय बोथरा , कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश सुराणा , धनपत सेठिया , धर्मेन्द्र चोपड़ा , नवीन नाहटा , वरुण भंसाली , संजीव कठोतिया , राहुल छाजेड़ , संदीप सेठिया , मनोज बैद , सुशील नवलखा , रवि चिंडालिया , राकेश डागलिया , कपिल मेहता , नितिन बेंगाणी आदि सभी कार्यों में जुटे हुए है । कार्यक्रम में मंगलाचरण तारा मनोत करेगी और संचालन प्रतिभा बैद और दिपेश कोठारी करेंगे ।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्रीमती कमलादेवी नवरतन गन्ना , स्वागताध्यक्ष श्री शांतिलाल बरमेचा और सह प्रायोजक के तौर पे पारसमल बोथरा सहित 66 लोगों ने अनुदान दिया है । यह जानकारी तेयुप मंत्री धनपत सेठिया ने दी ।
एक शाम गुरुवर के नाम कांदिवली में 31 को
Leave a comment
Leave a comment