वाराणसी:भीम आर्मी पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है। शनिवार को वाराणसी के अंबेडकर पार्क से रोड शो शुरू करने के पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह यहां चुनाव लड़ेंगे।
दोपहर पौने एक बजे चंद्रशेखर अंबेडकर पार्क पहुंचे। यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समर्थकों का अभिवादन कर रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने भाजपा का तीखा हमला किया। यहां से मोटरसाइकिल से रोड शो शुरू हुआ और चौकाघाट, मरी माई मंदिर, सिगरा, कमच्छा होते हुए रविदास पार्क के लिए निकला।