मुंबई। अगर आप डोमिनोज से पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपने जो पिज्जा डोमिनोज से मंगाया है उसमें मरे हुए मच्छर भी हो सकते हैं। ऐसा मामला हाल ही में सामने आया है। वह भी एक ही दिन में दो-दो बार डोमिनोज वालों ने पिज्जा भेजा, लेकिन दोनों बार पिज्जा में मरा हुआ मच्छर मिला।
जानकारी के अनुसार, अंधेरी ईस्ट में यह मामला सामने आया जब मायापुरी के फिल्म समीक्षक व वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा ने बच्चों के कहने पर उनके लिए अंधेरी ईस्ट डोमिनोज से पिज्जा ऑर्डर किया। डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर आया और जब वह डिब्बा खोला गया तो पिज्जा के बीच मरा हुआ मच्छर मिला। इसके बाद उन्होंने डोमिनोज में फोन करके उसमें मच्छर होने की बात कहते हुए उन्हें फटकारा तो आनन फानन में डोमिनोज ने दूसरा पिज्जा भेजा और जब दूसरी बार पिज्जा डिलीवरी बॉय लेकर आया तो उसमें उससे भी बड़ा मरा हुआ मच्छर मिला। यह देख सभी हैरान थे कि डोमिनोज जैसे स्टोर में अब इस तरह की गलितयां करके लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गलती एक बार हो सकती है लेकिन दूसरी बार तो लापरवाही की पराकाष्ठा ही कही जा सकती है। इसलिए पिज्जा मंगाने से पहले सावधान रहें और देखकर ही लें। इस घटना पर डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांगी लेकिन अगर आपके साथ मच्छर की वजह से कोई अनहोनी हो जाए या गंभीर बीमार हो जाएं तो आखिर किसकी जिम्मेदारी होगी?
सावधान! डोमिनोज के पिज्जा में मरे हुए मच्छर मिलते हैं
Leave a comment
Leave a comment