मुंबई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के तत्वावधान में मुंबई की आंचलिक संयोजिका श्रीमती सुमन जी चपलोत के निर्देशन में मुंबई की ज्ञान शालाओं में संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है इस प्रतियोगिता का पहला चरण क्षेत्रीय स्तर पर हुआ दूसरा रोहित शर्मा जॉन स्तर पर हुआ अब यह प्रतियोगिता मुंबई स्तर पर होगी इसी के अंतर्गत मघवागणी ज़ोन में यह संगीत प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे दक्षिण मुम्बई, दादर ,बान्द्रा, खार, संताक्रूज़, विलेपार्ले, प्रभादेवी समाहित है ।
कार्यक्रम की शुरुआत हुई बांद्रा ज्ञानशाला के द्वारा मधुर संगान के साथ।मुंबई की आंचलिक संयोजिका श्रीमति सुमनजी चपलोत व विभागीय संयोजिका श्रीमति राजश्रीजी कच्छारा की उपस्थिति ने कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया।
समिति मेम्बर चंचलजी परमार , विशेष सहयोगी आशाजी कोठारी , मुंबई ज्ञानशाला प्रकोष्ठ से किरण जी परमार व मुकेश जी मादरेचा, ज़ोन संयोजिका रिंकू जी परमार, झोन सह संयोजिका वनिता जी धाकड़ साथ ही मघवागणी झोन के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए सभा, युवक परिषद, महिला मंडल के पदाधिकारी, ज्ञानशाला संयोजक,ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाऐं, अभिभावक, व ज्ञानशाला के बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर सभी प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाया।स्वागत विभागीय संयोजिका राजश्रीजी कच्छारा ने अपने संबोधन के साथ किया।संगीत प्रतियोगियों के सुंदर गीतों से वातावरण बड़ा सुंदर हो गया।बच्चों के सुर , ताल व आवाज को जज करने के लिए श्रीमति रेणु जी कोठारी व निनाद बच्छल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
संगीत प्रतियोगिता में विजेता के रूप में प्रथम – छनक कच्छारा(दक्षिण मुंबई), द्वितीय – प्रिशा चौधरी(सांताक्रुज), तृतीय – अर्हम बाफना (सांताक्रुज) ने स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार- दिया सालेचा(दक्षिण मुंबई), व सक्षम संघवी(दक्षिण मुंबई) ने प्राप्त किया। शिशु संस्कार बोध 2018 में जॉन लेवल पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 30 ज्ञानार्थियों का गोल्ड, सिल्वर,व ब्रॉन्ज मैडल से सुमन जी चपलोत के द्वारा सम्मानित किया गया।ज़ोन में चल रही प्रशिक्षिकाओं कि पाठ शुद्धिकरण प्रतियोगिता के कार्य की सम्पन्नता पर इस कार्य का सुचारू रूप से संचालन करने पर प्रशिक्षिका रेखा जी एम बर्लोटा व ममता जी बाफना का सम्मान किया गया। प्रतिक्रमण, व अष्टकम के विजेता प्रतियोगी – आशाजी कोठारी, सुनिताजी कोठारी, पुष्पा जी कोठारी , ममता जी बाफना, चंद्रा जी सिंघवी, एकता जी समदरीया, मोनिका बाफना , रीना बाफना व रिंकू भंसाली का सम्मान किया गया । आंचलिक संयोजिका सुमनजी ने कार्यक्रम को सराहा व प्रेरणा दी।निर्णायकों ने सुमधुर संगान किया व आशाजी कोठारी ने आभार व्यक्त किया। आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधी फाउंडेशन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।ज्ञानशाला की सभी प्रशिक्षिकाओं का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती विजयश्री डागलिया ने किया।
मुंबई की ज्ञान शालाओं में संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment