मुजफ्फरपुर (ईएमएस)। बिहार में मानवता को शर्मसार करने देने वाले मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में सीबीआई की टीमें इस वक्त बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को पटना, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय और मोतिहारी में एकसाथ 12 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के अखबार प्रात:कमल के पटना स्थित ऑफिस में भी छापेमारी की। शुक्रवार को प्रात:कमल के ऑफिस में सीबीआई के अधिकारियों ने प्रवेश किया तब वे वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अखबार के उस बिल्डिंग में नीचे अखबार का ऑफिस और ऊपर ऐशगाह था। ऊपर बने कमरे में मौज मस्ती करने की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद थीं। उस फ्लैट में खाने-पीने के सामान के अलावा पुलिस को कंडोम के दो खुले हुए कार्टन, शक्तिवर्धक दवाएं, सिगरेट के डिब्बे, भुजिया नमकीन जैसे सामान मिले। यह भी कहा जा रहा है कि उस फ्लैट में ब्लू फिल्मों की सीडी भी बरामद की गई है। उन सारे सामानों को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे इनका इस्तेमाल हाल के दिनों में भी किया गया है। एक सीबीआई के अधिकारी ने फ्लैट में मिले सामानों को लेकर कहा कि यह आवास है या फिर अय्याशी का अड्डा?
बता दें कि मुजफ्फरपुर में सीबीआई ने शुक्रवार को ठाकुर के होटल और उसके घर सहित उसके मूल गांव में सात ठिकानों पर छापा मारा। ठाकुर के करीबी सुमन साही और मधु के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीमों ने इस मामले से जुड़े कई साक्ष्य जुटाए हैं। ठाकुर के एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया था। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंदेश्वर वर्मा से अलग-अलग पूछताछ की। मंजू वर्मा ने इस बात का खुलासा होने के बाद आठ अगस्त को इस्तीफा दे दिया था कि बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के उनके पति चंदेश्वर वर्मा के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।
ब्रजेश ठाकुर के अखबार के दफ्तर में मिले दो कार्टन कंडोम, सिरगेट के डिब्बे
Leave a comment
Leave a comment