पंकज श्रीवास्तव/पटना। बिहार के सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय के खिलाफ खुद उनके दामाद तेजप्रताप यादव के चुनाव लड़ने की खबर आ रही है। फिलहाल खबर आ रही है कि तेजप्रताप निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार, बिहार में महागठबंधन की पेंच सुलझ गया है। कांग्रेस ने जिस सुपौल सीट को अपने प्रतिष्ठा का विषय बनाया था। राजद ने उसे स्वीकार कर लिया है यानि कांग्रेस प्रत्याशी रंजीता रंजन के विरुद्ध राजद अब अपना कोई अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा। दूसरी ओर पटना साहिब की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुध्न सिन्हा भी उसे मान्य होंगे। इस समझौते के साथ ही महागठबंधन की पूरी तस्वीर लगभग साफ हो गयी है। राजद की सूची में बाहुबलि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब का नाम सीवान से है वही सारण से पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के पुत्र चंद्रिका राय का नाम है। ये दोनों नाम डैमेज कंट्रोल के तहत किया गया दरअसल हीना जहाँ मुस्लिम मतों को एक करने में कामयाब होगी यहाँ शहाबुद्दीन को दुबारा जेल जाने के पिछे लोग लालू यादव को दोषी मानते हैं। उनका मानना है लालू ने अपने लिए शहाबुद्दीन का इस्तेमाल किया जब उस पर परेशानी आयी तो वो अलग हो गये। वही चंद्रिका राय का नाम लालू परिवार के आंदुरुनी कलह को पाटने में के लिए किया गया।
उल्लेखनीय है चंद्रिका राय की पुत्री से अभी हाल में ही लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव से शादी हुई थी लेकिन तेज प्रताप ने महज छह माह के अंदर ही पत्नी को तलाक की नोटिस थमा दी। इस घटना से विशेषकर सारण के यादव परिवार दुखी थे। उन्हें लगा लालू परिवार ने एक शिक्षित यादव परिवार की लड़की का जीवन खराब कर दिया। ये आक्रोश राजद पर भारी पड़ सकता था। इसी भरपाई के लिए चंद्रिका राय को टिकट दिया गया। अब खबर है तेज प्रताप यादव को जैसे ही पता चला कि राजद ने सारण से उनके ससुर को टिकट दिया है। उन्होंने इसे अपने सम्मान से जोड़ लिया और खुद सारण के चुनावी मैदान में बतौर निर्दलीय खड़ा होने का निर्णय कर लिया है। यहाँ ये बताना जरुरी है कि तेज प्रताप कल ही उन्होंने जहानाबाद और शिवहर और पाटलिपुत्र से अपने पसंद के प्रत्याशी का नाम आगे बढ़ाया था। न मानने की सुरत में खुद की पार्टी बनाने का ऐलान तक कर दिया था। अंतिम क्षणों में लालू ने मध्यस्ता कर मामले को सम्भाला। यहाँ भी उन्हें आंशिक सफलता मिली यानि बहन मीसा को पाटलिपुत्र से टिकट दिलाने में कामयाब हो गये थे।
सारण लोकसभा सीट ससुर चंद्रिका राय से लड़ेंगे तेजप्रताप यादव
Leave a comment
Leave a comment