पंकज श्रीवास्तव/पटना।। एक तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, दूसरी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को शराब परोसने पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है। बावजूद इसके बिहार में अंग्रेजी शराब व बीयर लूटने का मामला प्रकाश में आया है।
फिलहाल बेहद चौकाने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो मुजफ्फरपुर शहर के व्यस्त साहू रोड की है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है केन बीयर से लेकर अंग्रेजी शराब की बोतल रिक्से से कहीं भेजी जा रही है। पब्लिक ने बहती दरिया में हाथ धोया और देखते ही देखते पूरा माल लूट लिया। इस लूट में वैसी महिलाओं ने भी हाथ साफ किया जिन्होंने जीवन में कभी शराब न चखा था। फिलहाल लूट का ये माल कहाँ गया कौन ले गया ये गया ये अलग प्रश्न है। सवाल है सुशान बाबू और उनके सबसे बड़े पुलिस पदाधिकारी का दावा कहाँ गया? हैरत इस बात की है घटना की सूचना देने के 1 घंटे बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुची थी।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लेकिन मुजफ्फरपुर की सड़क पर अंग्रेजी शराब और बीयर की लूट
Leave a comment
Leave a comment