पटना (ईएमएस)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर कांड को लेकर नीतीश सरकार पर फिर से हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि अगर सरकार आरोपी मंत्री का इस्तीफा नहीं लेगी तो सरकार के खिलाफ बम फूटेगा। तेजस्वी यादव के निशाने पर बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा थे। उन्होंने नीतीश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी मंत्री पर कार्रवाई करें नहीं तो कई और ब्रजेश ठाकुर सामने आ जाएंगे। तेजस्वी ने राज्य में बढ़ते अपराध पर भी सवाल उठाते कहा कि जंदाहा में रालोसपा नेता की हत्या और पटना में एक सरकारी अधिकारी की घर में घुस कर गोली मारे जाने की घटना ये बताने को काफी है कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की क्या व्यवस्था है।
उन्होंने कानून के राज को लेकर सरकार के इकबाल पर सवाल उठाया। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार कानून के राज का दंभ भरती है जबकि दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। तेजस्वी ने ये बातें अपने जंदाहा दौरे से पहले कहीं। केरल में बाढ़ से मची तबाही पर तेजस्वी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह ना सिर्फ बड़ी त्रासदी है बल्कि सबके लिए बड़ी चुनौती भी है कि केरल के प्रभावित लोगों को जल्द राहत पहुंचे है। तेजस्वी ने लगे हाथ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की तरह केरल के साथ केंद्र कोई भेदभाव ना करे क्योंकि बिहार में राहत के नाम पर जो धोखा हुआ वो सभी जानते हैं। उन्होंने केरल के लिये घोषित किये गये राहत पैकेज को भी नाकाफी बताया।
तेजस्वी की दो टूक, नीतीश सरकार के खिलाफ फूटेगा बम
Leave a comment
Leave a comment