बडगाम:जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहां अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस मुठभेड़ में आर्मी के चार जवान भी घायल हो गए हैं। यह एनकाउंटर बडगाम के सुत्सु गांव में अभी भी चल रहा है।
सुत्सु गांव में जिस जगह को आर्मी के जवानों ने घेरा हुआ है वहां आतकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस मुठभेड़ में अभी भी गोलीबारी और तलाशी चल रही है। फिलहाल अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं आई है।
इससे पहले जम्मू और कश्मीार के शोपियां सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में कल तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किए हैं। यह एनकाउंटर शोपियां जिले के केल्लर में गुरुवार सुबह शुरू हुआ था।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के शोपियां के केल्लर में होने का इनपुट मिला था। इसके बाद से सीआरपीएफ, सेना और पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी शोपियां में एनकाउंटर हुआ था। वहां सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर किए गए थे।
सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Leave a comment
Leave a comment