जम्मू:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक पर कहा कि उसके बाद कांग्रेस के नेता ऐसी बातें कर रहे हैं जो भारत के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, जम्मू कश्मीर के नेता भी ऐसी बात कर रहे जो गांव में रहने वाले लोगों को मंजूर नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति जो आज है इसके लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जिम्मेदार है। इन्हीं के कारण कश्मीरी पंडितों को इतना कुछ सहना पड़ा। आतंकवाद का जो जहर घुला है उसके जिम्मेदार भी यही लोग हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस, नैशनल कॉन्फ़्रेन्स और PDP की साझेदारी ने एक चक्र पूरा कर दिया है।
वहीं, गुरुवार सुबह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए विपक्ष पर हमला बोला और इसे महामिलावटी बताते हुए दो टूक कहा कि ये सभी लोग पाकिस्तान में प्रसिद्ध होना चाहते हैं और इसीलिए इन्हें हर बात में सबूत चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा ने दो टूक कहा, ‘मैं चौकीदार हूं और चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है। मैं अपना हिसाब तो दूंगा लेकिन सबका हिसाब भी लूंगा।’ मोदी ने इस दौरान उन्होंने राहुल के थिएटर वाले बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने दावा किया, ”जनता ने तय कर लिया है और भाजपा की जीत तय है।
सपा बसपा गठबंधन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कहा, ”आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है। एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।
उन्होंने कहा, ”हिसाब तो होगा..सबका होगा लेकिन बारी-बारी से होगा। वे मुझसे हिसाब मांगते है। मैं तो अपने पांच साल का हिसाब आपको जरूर दूंगा लेकिन उनका हिसाब भी लूंगा । हिसाब बराबर तो तभी होगा न जब हिसाब देने के साथ लिया भी जाए। मैं अपना हिसाब देने के साथ उनसे पूछूंगा भी कि अब तक आपने क्या किया। आखिर आपने देश के लोगों का भरोसा क्यों तोड़ा?”
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सपा के स , रालोद के रा और बसपा के ब को मिलाकर सराब बनती है जो सेहत के लिये खतरनाक है। इसलिये इस गठबंधन से सावधान रहना चाहिये।