पटना:आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के छात्र संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।
तेज प्रताप गुरुवार को आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन अंतिम वक्त में उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी। तेज प्रताप ने यह संकेत दिया था कि वह अपनी तरफ से जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे लेकिन जब उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो यह कयास लगाए जाने लगा कि मां राबड़ी देवी का फोन आने के बाद तेज प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी।
इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा कर दी। लेकिन, इसमें सबसे हैरान करनेवाली बात ये रही कि एक तरफ जहां बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का नाम प्रमुखता से इस सूची में था तो वहीं राज्यसभा सांसद मीसा भारती का नाम सूची से नदारद रहा।
ऐसी चर्चा थी कि राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पाटलिपुत्र संसदीय सीट से मीसा भारती चुनाव लड़ने को लेकर अड़ी हुई थी। लेकिन, आरजेडी नेताओं के एक धड़े में मीसा के विरोध को देखते हुए उनका नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया। ये धरा लालू यादव की बड़ी बेटी के लोकसभा चुनाव लड़ने की जिद से नाराज है।
नाराज तेजप्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा
Leave a comment
Leave a comment