मुंबई:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की शानदार कमाई जारी है और अब तो फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंच गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 6.52 करोड़ की कमाई के साथ 7 दिन में 100.01 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें कि फिल्म ने रिलीज के दिन 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, फिल्म होली वाले दिन 21 मार्च को रिलीज हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 16.75 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन शनिवार को वीकेंड होने के चलते फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी देखी गई और फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार को 8.2 करोड़, मंगलवार को फिल्म ने 7 करोड़ और बुधवार को 6.52 करोड़ कमाई के बाद फिल्म ने 7 दिन में 100.01 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें कि इसी के साथ फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, ‘केसरी’ इस साल की सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई। ‘केसरी’ के बाद ‘गली बॉय’ ने 8 दिन में 100 करोड़ की कमाई की थी तो ‘टोटल धमाल’ ने 9 दिन में 100 करोड़ कमाए।
‘केसरी’ के रंग का चला जादू
Leave a comment
Leave a comment