मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहे केरल को 20 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही महाराष्ट्र से अन्य जरूरी सामान एनजीओ के मार्फत भेजने की तैयारी में मुख्यमंत्री लगे हैं। इसके लिए उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से भी बात की है। मालूम हो कि 100 साल में कभी ऐसी तबाही केरल ने नहीं देखी। इस बार आसमानी आफत ऐसी टूटी है कि वहां मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भीषण बाढ़ से प्रभावित लाखों लोगों के राहत एवं बचाव के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे प्रयासों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने केरल के लिए 20 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए खाद्यान्न, दवा तथा कपड़ा आदि भेजने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं के संपर्क में हैं।