संवाददाता/पटना।। राजद ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक एलान किया है। बावजूद इसके राजद सुप्रीमो लालू यादव की कर्मभूमि छपरा यानि सारण लोकसभा सीट पर अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। सारण सीट लालू परिवार की परंपरागत सीट रही है। उल्लेखनीय है लालू प्रसाद यादव पहली बार और आखिरी बार यही से सांसद रहें हैं। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार लालू प्रसाद के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को राजद चुनाव लड़ा कर इस सियासी परिवार में उठे उठा-पटक पर विराम लगा सकती है। कारण लालू यादव के बड़े बेटे ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को महज छह माह के अंदर तलाक का नोटिस थमा दिया है। राजद के कोर वोटर यानि यादव जाति का बड़ा वर्ग लालू परिवार द्वारा छपरा की बेटी के सम्मान से खिलवाड़ मान कर चल रहा है। यादवी आक्रोश को पाटने के लिए यहाँ चंद्रिका राय से बेहतर कोई अन्य उम्मीदवार नहीं हो सकता। राजद के अंदरखाने से आ रही खबरों पर भरोसा करें तो तेजप्रताप यादव इसके खिलाफ हैं। उनके इशारे पर पार्टी के अंदर से आवाज उठायी जा रही है कि राबड़ी देवी सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकती है। तर्क दिये जा रहें है कि जेल में पार्टी अध्यक्ष के होने से राबड़ी देवी को सहानुभूति वोट मिले सकता है।