औरंगाबाद (ईएमएस)। सीबीआई ने तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में कथित मुख्य शूटर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के निवासी सचिन प्रकाशराव आंदुरे को देर शाम गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि माना जाता है वह भी उन शूटरों में था जिसने 20 अगस्त 2013 को दिनदहाड़े दाभोलकर पर गोलियां चलाई थी। दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चला रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मामले में एटीएस द्वारा दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के सदस्यों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी शूटर सचिन प्रकाशराव अंदुरे ने चोरी की बाइक पर जाकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। इसके बाद एटीएस ने इन्वेस्टिगेशन में मिली जानकारी को सीबीआई के साथ शेयर किया। इसके आधार पर सीबीआई ने औरंगाबाद से सचिन अंदुरे को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दाभोलकर की 2013 में शनिवार पेठ में उनके पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ काम करते थे।
नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में मुख्य शूटर गिरफ्तार : सीबीआई
Leave a comment
Leave a comment