नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में गिरफ्तार बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुशेन मोहन गुप्ता को पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है।
इससे पहले सोमवार को इसी केस से जुड़े एक और आरोपी दुबई के कोरोबारी राजीव सक्सेना को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सरकारी गवाह बनाने की अनुमती दे दी थी। दरअसल इस मामले में आरोपित राजीव सक्सेना खुद सरकारी गवाह बनने की इच्छा कोर्ट के समक्ष जाहिर की थी। 6 मार्च को सक्सेना ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। कोर्ट ने इस मामले की प्रतियां सुनवाई कर रही विशेष अदालत को भेज दी थी।
3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस के मामले में आरोपित दुबई के व्यापारी राजीव सक्सेना ने सरकारी गवाह बनने के लिए अदालत में अर्जी दायर की थी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष कोर्ट ने 6 मार्च को राजीव सक्सेना का बयान रिकॉर्ड करने की तारीख तय की थी। राजीव सक्सेना की अर्जी पर कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था।